एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर से पांच घंटे तक चला सफाई कार्य
सोहनलाल वैष्णव, बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे के हरियाढाणा जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित सार्वजनिक श्मशान घाट की आधा दर्जन युवाओं ने मिलकर जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से साफ-सफाई की।
सार्वजनिक श्मशान घाट में बारिश के मौसम के बाद कंटीली झाड़ियां व हरी घास के चलते अव्यवस्थित होकर गंदगी से अट गया था। जिसको लेकर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भरत भाटी, सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण भाटी, महेंद्र भाटी, अर्जुन टाक व नंदकिशोर टाक तथा डीसी आर्य सहित दर्जन भर युवा कार्यकर्ताओं ने एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर के माध्यम से रविवार दोपहर से लेकर शाम तक साफ सफाई करवाते हुए अव्यवस्थित पड़ी लकड़ियों को व्यवस्थित करवाते हुए शमशान घाट की सफाई की। उल्लेखनीय है कि करीब 4 वर्ष पूर्व कोरोना काल में श्मशान घाट की साफ सफाई हुई थी। साफ-सफाई होने से शमशान घाट का रूप निखर गया।
