नई दिल्ली। केंद्रीय जलशक्तिमंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने कहा कि अशोक गहलोत ने संजीवनी मामले में मेरी मान हानि की है। अदालत से सब कुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। बस कुछ दिन और इंतजार कीजिए। इधर बात ही बात में शेखावत ने कहा कि गहलोत के नजदीकी लोगों की संपत्ति अप्रत्याशित रूप से बढ रही है। गहलोत को मनीष व्यास के साथ अपने रिश्ते साफ करने चाहिए। कुड़ी हौद पर मनीष व्यास ने कब्जा कर रखा है। व्यास मेडिसिटी, डेंटल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनेजमेंट, कॉमर्स, नर्सिंग, बीएड, स्किल और डीपीएस सहित कई अखाड़े अचानक कैसे खुल गए? सीबीआई को मनीष व्यास की 30 सालों में बढ़ी अप्रत्याशित संपत्ति की जांच करनी चाहिए। साथ ही शेखावत ने आरोप लगाया कि रॉबर्ट वाड्रा को मिली बॉर्डर की की जमीन के मामले में भी गहलोत को पूरी बात जनता के सामने रखनी चाहिए। शेखावत ने अनौपचारित बात में हंसते हुए कहा कि गहलोत का जादू उतर चुका है। वे अब पिटे हुए मदारी रह गए हैं।
