शिव वर्मा. जोधपुर
चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप 1) विभाग के संयुक्त शासन सचिव जगदीश सिंह मोंगा ने आदेश जारी कर डॉ. बीएस जोधा को डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज जोधपुर का तीन वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने (जो भी पहले हो ) तक प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक नियुक्ति किया है। इन आदेशों की पालना में डॉ. बीएस जोधा राजकार्यवश बाहर होने के कारण बुधवार को जोधपुर पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के लिए साक्षात्कार 6 सितंबर को हुए थे।
डॉ. बीएस जोधा ने 2005 में जोधपुर मेडिकल कॉलेज में सहायक आचार्य का पद ग्रहण किया था। इसके पश्चात वे 2011 में सह आचार्य, 2015 में आचार्य तथा 2019 में वरिष्ठ आचार्य बने। डॉ. बीएस जोधा ने एमबीबीएस तथा एमएस जोधपुर मेडिकल कॉलेज से ही किया है। तथा लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में महारथ भी हासिल की है। इनके कई शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जनरल में छप चुके हैं।
