जोधपुर होगा जागरूक, विश्व निवेशक सप्ताह 2024 का आगाज़
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
विश्व निवेशक सप्ताह पूरे विश्व में 14 से 20 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है और इसके तहत पूरे देश में सेबी और सिक्योरिटीज़ मार्केट से जुड़े सभी संस्थान निवेशक जागरूकता कार्यक्रम और अन्य विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ।
जोधपुर में भी 18 से 20 अक्टूबर में सेबी बड़े निवेशक जागरूकता कार्यक्रम, भारत निवेश रन और अन्य कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है और इस हेतु जीपी गर्ग, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सेबी जोधपुर आ रहे है। गर्ग निवेशकों को निवेश करने के पहले वाली सावधानियो व रेगुलेटेड संस्थानों की जानकारी देंगे तथा निवेशको को निवेश के मूलभूत सिद्धांत को समझायेंगे। इस प्रकार के कार्यक्रम पूरे देश में भी आयोजित किये जा रहे हैं तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वहां पर जा रहे हैं।
पत्रकार वार्ता में मौजूद एएमएफआई (AMFI) के सीनियर कन्सल्टेन्ट सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पूरी दुनिया में वर्ल्ड इन्वेस्टर सप्ताह का आयोजन 14 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है। इसमें निवेशक को जागरूकता देने का प्रयास किया जाएगा और उसे निवेश में आने वाले जोखिम की भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि जोधपुर में आयोजित होने वाले निवेशक जागरूकता कार्यक्रम में आने के लिए सेबी के ईडी गर्ग ने उनके अनुरोध को स्वीकार किया है। जोधपुर में उनके प्रोग्राम कल यूनिवर्सिटी तथा स्किल सेंटर में होंगे और सीएस मुकेश बंसल उनके प्रोग्राम संयोजन कर रहे हैं। बंसल के अनुसार एक साधारण व्यक्ति को ’’फ्राड’’ से बचाना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि पैसे को घर में रखने से उसकी कीमत नहीं बढ़ेगी इसलिए पैसे की कीमत बढ़ाने के लिए उसका सही निवेश जरूरी है। 18 अक्टूबर को सुबह पहला कार्यक्रम 11 बजे मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी कैंपस में होगा। जहां गर्ग शिरकत करेंगे व दूसरा प्रोग्राम 19 तारीख को 9 बजे सुबह डांगियावास स्थित एसएलबीएस कैंपस में होगा। सभी के लिए रन फॉर फन, रविवार सुबह 5.30 बजे होगा।
