शिव वर्मा. जाेधपुर
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा महिला शिक्षिकाओं व शिक्षकों पर की गई टिप्पणी के विरुद्ध जोधपुर में शिक्षा मंत्री का शिक्षकों ने भारी विरोध किया। राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक संघ की प्रदेश महिला संयोजिका बेबीनंदा के नेतृत्व में जोधपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस जोधपुर में विरोध प्रदर्शन कर की चूड़ियां भेंट की। शिक्षकों ने कहा कि हमारा संगठन शिक्षा मंत्री के निम्न स्तर की घटिया टिप्पणियों को लेकर निंदा करता हैं। प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल के साथ हुई खींचातान के बाद शिक्षक नेता शंभूसिंह मेड़तिया को आवास पर किया नजरबंद व प्रदेश संगठन मंत्री संतोकसिंह सिनली, आनंदसिंह नरूका को किया गिरफ्दार इस मौके प्रदेश मंत्री सुखराम डारा, जिलाध्यक्ष जवरीलाल आर्य, उम्मेदसिंह चौहान, हुकमसिंह राव सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।
