-दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों को मिलेगी सुविधा
दीपावली और छठ पूजा पर ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात के मद्देनजर रेलवे द्वारा भगत की कोठी-ओखा-भगत की कोठी फेस्टिवल वीकली स्पेशल और जोधपुर-मऊ जोधपुर समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार पर यात्रियों को अतिरिक्त सीटें उपलब्ध करवाने हेतु ट्रेन 04805/04806, भगत की कोठी-ओखा-भगत की कोठी फेस्टिवल वीकली स्पेशल भगत की कोठी से 12 अक्टूबर से शुरू की गई है जो 16 नवंबर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को सुबह 10.30 बजे प्रस्थान कर रविवार सुबह 4.40 बजे ओखा पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन ओखा से 13 अक्टूबर से 17 नवंबर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को सुबह 8.20 प्रस्थान कर सोमवार अल सुबह 3 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी। यह रेल सेवा मार्ग में लूनी, धुंधाड़ा, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलड़ी, पाटण, मेहसाणा, विरमगाव, सुरेंद्रनगर, वांकानेर, राजकोट, हापा, जामनगर, खांबलिया व द्वारका स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
ट्रेन में यात्री सुविधा हेतु 1 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 7 सेकंड क्लास स्लीपर, 4 जनरल और 2 पॉवर कार सहित कुल 21 एलएचबी डिब्बे होंगे।
जोधपुर-मऊ जोधपुर समर स्पेशल का संचालन
इसी प्रकार गाडी संख्या 04823, जोधपुर-मऊ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 5.10.24 से 30.11.24 तक (09 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक शनिवार को 17.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.00 बजे आगमन व 23.10 बजे रवाना होकर रविवार को 23.20 बजे मऊ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04824, मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.10.24 से 02.12.24 तक (09 ट्रिप) मऊ से प्रत्येक सोमवार को 4.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 02.50 बजे आगमन व 03.00 बजे रवाना होकर 08.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में पीपाड रोड, गोटन, मेडता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, मंडावर महुवा रोड,
खेडली, नंदबई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेट्रल, लखनऊ, अयोध्या, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ व मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 18 डिब्बे होगे।
