-पांच साप्ताहिक रेल सेवाओं के टर्मिनल स्टेशनों में भी बदलाव
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
जोधपुर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन चलने वाली पांच जोड़ी रेल सेवाओं का संचालन रविवार से उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से प्रारंभ किया जा रहा है।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार जोधपुर रेलवे स्टेशन के मेगा अपग्रेडेशन के चलते जोधपुर से चलने वाली पांच दैनिक रेल सेवाओं तथा पांच साप्ताहिक रेल सेवाओं के टर्मिनल स्टेशन में अस्थाई तौर पर बदलाव किया जा रहा है। जिसके तहत ट्रेन 04841/42,जोधपुर-भीलड़ी-जोधपुर,14895/96,जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर,14893/94, जोधपुर-पालनपुर जोधपुर, 04839/40, जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर तथा 04826/25, जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर को रविवार से जोधपुर की जगह भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा तथा यह ट्रेनें वापसी में भी भगत की कोठी रेलवे स्टेशन तक ही संचालित होगी।