राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
ऑपरेशन मिलाप के तहत बालक समीर को परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि 19.10.2024 को किशोर समीर पुत्र इमरान चौहान जाति मुसलमान उम्र 11 साल पैशा पढाई निवासी लोसल जिला सीकर जो अपने ननिहाल मदेरणा कॉलोनी जोधपुर आया हुआ था। आज दिनांक को अपने ननिहाल से गांव जा रहा था, जो अपने गांव लोसल जिला सीकर की जगह नोसर पुलिस थाना मतोडा में आ गया, जिस पर नोसर गांव के स्थाई लोगो ने बताया कि एक बालक अपने घर से बिछडने के कारण लोसल की जगह नोसर पुलिस थाना मतोडा आ गया है। उक्त सूचना पर विक्रमसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी के सुपरविजन व गुमानाराम वृताधिकारी लोहावट के निर्देशन मे अचलाराम उनिपु थानाधिकारी मतोडा मय टीम द्वारा पुलिस थाना मतोडा टीम द्वारा तुरंत प्रभाव से बालक समीर के पास पहुंच कर उसके परिजनो से सम्पर्क कर ऑपरेशन मिलाप के तहत उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया। बालक के मिल जाने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। इस कार्रवाई में अचलाराम ढाका उनिपु थानाधिकारी मतोडा, हैड कानि खाज मोहम्मद, कानि रेखाराम, ड्रा कानि धर्माराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्हें पुरस्कृत किया जायेगा।