थानाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण किया
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
नवनियुक्त थाना अधिकारी राजूराम बिश्नोई ने कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक पीड़ित फरियादी को न्याय तथा अपराधियों में भय होगा। नवनियुक्त थाना अधिकारी राजूराम बिश्नोई ने पोकरण से स्थानांतरित होकर शनिवार को स्थानीय पुलिस थाना में कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस की प्राथमिकताओं के अनुसार आने वाले फरियादियों को त्वरित न्याय तथा अपराधियों में भय के साथ कठोर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।
नवनियुक्त थाना अधिकारी बिश्नोई ने अन्य पुलिस कर्मियों से व जन प्रतिनिधियों से पुलिस थाने की भौगोलिक, क्राइम, धार्मिक व सांस्कृतिक तथा आर्थिक सहित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त की। उपस्थित जनप्रतिनिधियों को किसी भी प्रकार कि घटना व संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जाने पुलिस के मुख्य अभियानों के अनुसार बेहतर पुलिसिंग के कार्य किए जाएंगे। इस दौरान बहादुर सिंह राठौड़, दुर्गाराम सुथार, चेनाराम बडियार, नंदकिशोर टाक, भीखसिंह मेड़तिया, सरपंच प्रतिनिधि यशराज दाधीच, बक्साराम कच्छावा, हरिसिंह भाटी, शैतान सिंह थिरोदा, चंदनसिंह शेखावत, सुरेन्द्र वैष्णव, मनीष जोशी, कुलदीप आर्य, कपिल टाक, एएसआई महेश कुमार, मुख्य आरक्षी रामनिवास जाखड़, हेड कांस्टेबल सुखी चौहान व सुभाष बिश्नोई तथा दिनेश पांगा सहित कई ग्रामीण व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। नवनियुक्त थानाधिकारी बिश्नोई का कई जनप्रतिनिधियों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत भी किया।