सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के दिशा निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी जोधपुर देहात की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए महासचिव जिले भर से मनोनीत किए गए। जिनमें में पीपाड़ उप प्रधान प्रेमा गहलोत बोरुंदा को महासचिव मनोनीत किया गया। इसको लेकर शिक्षाविद अशोक कुमार गहलोत, भरत भाटी, हुकमाराम सोलंकी, पूर्व सरपंच नरेंद्रदान देथा, जगदीश टाक, अशोक भाटी, जगदीश गहलोत, लक्ष्मण भाटी, महेंद्र भाटी, अर्जुन टाक, दिनेश भंवरिया, चिमनाराम भंवरिया, थानाराम भाटी, रामस्वरूप कच्छावा, सुनिल दाधीच, असलम कुरैशी, लियाकत अली व अन्य लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी।
