Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, November 13, 2024, 10:50 am

Wednesday, November 13, 2024, 10:50 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जोधपुर ग्रामीण का महासमिति अधिवेशन संपन्न

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला जोधपुर ग्रामीण का महासमिति अधिवेशन 20/10/24 को HRD स्कूल डांगियावास में सम्पन्न हुआ। उपशाखा अध्यक्ष सत्ताराम सोलंकी ने बताया कि जिला अध्यक्ष भरतसिंह खुडखुडिया, मंत्री सुभाष विश्नोई, महिला मन्त्री सरिता चौधरी, कोषाध्यक्ष श्रवणसिंह निर्वाचित हुए। उपशाखा पीपाड़ शहर के भेराराम दुकतावा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लक्ष्मण राम भाटी सदस्य संस्कृत शिक्षक, निम्बाराम डुडी सेवानिवृत्त शिक्षक, सुरेंद्र बेड़ा पुस्तकालय अध्यक्ष और राजेश साई प्रयोगशाला सहायक प्रतिनिधि के रूप में चुने गए। सम्मेलन में महेंद्र सांगवा, बाबूलाल भाटी, हुक्माराम जांगिड़, गोविंदराम, मोतीलाल, जियाराम देवासी, रमेश दाधीच, भारमल खदाव, ओमप्रकाश पूनिया, भैरूसिंह चारण, तेजाराम, श्रवणराम टोगस, बाबुलाल जाखड, रामपाल रियाड, रामप्रकाश मुंडेल,दुदाराम, माधुराम, पप्पा राम बोराणा, कर्माराम, रामलाल रलिया, रामेश्वर, जीवन राम हुड्डा, रणजीत बिश्नोई, मुल्तान राम ओमवन, कचरा राम, रेखाराम आदि शिक्षकों ने भाग लिया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment