-पिंक सिटी प्रेस क्लब के स्थापना दिवस समारोह में बोले केंद्रीय मंत्री
शिव वर्मा. जोधपुर
पिंकसिटी प्रेस क्लब के 33वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था और सामरिक सुरक्षा से समूचा विश्व चौकन्ना है।
बुधवार को आयोजित समारोह में शेखावत ने कहा कि ऋषि नारद के आदिकाल से पत्रकारिता की शुरुआत हुई। समय के साथ प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया से इसका आधुनिकीकरण हुआ है। आज के पत्रकार दो राह पर खड़े हैं। मीडिया को सकारात्मकता को बढ़ावा देते हुए देश के विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
शेखावत ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का बहुत बड़ा योगदान है। वर्तमान में हमारा देश कृषि, उद्योग, आर्थिक उन्नति के साथ ही सामरिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से विकसित भारत बना है। देश की अर्थव्यवस्था से समूचा विश्व चौकन्ना है। समारोह में पत्रकारों का शॉल, साफा, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और माला पहनाकर सम्मान किया गया।
“बाबोसा” को अर्पित किए श्रद्धासुमन
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने भाजपा कार्यालय में राजस्थान के तीन बार मुख्यमंत्री और उप राष्ट्रपति रहे स्व. भैरोंसिंह शेखावत की जन्म जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में “बाबोसा” राजनीतिक आदर्शों की प्रतिमूर्ति हैं। उन्होंने कठिनतम परिस्थितियों में भी अपने सिद्धातों से समझौता नहीं किया। उनकी स्मृति हर राजनीतिज्ञ के लिए प्रकाश स्तंभ हैं।