राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, खाण्डा-फलसा में बुधवार को आयोजित “कार्यस्थल पर तनाव प्रबन्धन और आयुर्वेदिय समाधानों से उत्पादकता में वृद्धि” पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता डॉ. प्रेमसुख ने कार्यस्थल पर तनाव के प्रबंधन के लिए आयुर्वेदिक विधियों, आहार, विहार, दिनचर्या और योग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सा कर्मियों और अधिकारियों ने इस विषय पर चर्चा की।
कार्यक्रम में प्रभारी वरिष्ठ अधिकारी डॉ. राजकुमार, डॉ अरुणा चौहान, डॉ मुकेश लोहरा, नर्सिंग अधीक्षक घनश्याम नवल, सीनियर कम्पाउंडर मदनलाल चौहान, सन्तोष बोहरा, कांता पुरोहित, इंदू जोशी, शशिकला, सुरेन्द्र प्रजापत, महेन्द्र सिंह डूडी, सुनन्दा राईका, मंजू टाक, तृप्ति परिहार ललिता, राहुल दाधीच और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। गुरुवार को चिकित्साधिकारी डॉ. अरुणा चौहान द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद, हॉर्माेन संतुलन, मासिक धर्म और प्रजनन से संबंधित जानकारी देंगे।