Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, October 30, 2024, 6:58 am

Wednesday, October 30, 2024, 6:58 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

यूनियन की मान्यता के चुनाव के लिए वोट व समर्थन मांगा

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर 

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन जोधपुर मंडल के मंडल सचिव मनोज कुमार परिहार, मंडल सहायक सचिव बने सिंह पंवार, मेन शाखा सचिव अशोक सिंह मेड़तिया, व लाइन शाखा के शाखा सचिव महेन्द्र सिंह सब्बरवाल, शाखा अध्यक्ष नीरज सिंह, जैसलमेर इंचार्ज पवन कुमार संवासिया द्वारा डोर टू डोर संपर्क कार्यक्रम के दौरान जैसलमेर से पोकरण तक तथा सोनू रेलवे स्टेशन पर प्रत्येक कर्मचारी से संपर्क कर आने वाली 4-5 व 6 दिसंबर को मान्यता के चुनाव के लिए वोट मांगा गया।
मंडल मंत्री मनोज परिहार ने कर्मचारियों को यूनियन के इतिहास व उपलब्धियाें के बारे में बताया व सभी कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना। इसी दौरान जैसलमेर क्षेत्र की गैंग संख्या 28 में भी जाकर कर्मचारियों से संपर्क किया। वहां के कर्मचारी काफी मुसीबत व परेशानियों में रहकर ड्यूटी करते हैं। वहां आने-जाने का कोई रास्ता नहीं है। क्वार्टर एकदम जर्जर अवस्था में है, पीने के लिए मीठा पानी नहीं मिलता है।

जैसलमेर क्षेत्र में और भी गैंग ऐसी है जिनमें आने जाने का रास्ता नहीं होने की वजह से कर्मचारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। कर्मचारियों को मंडल मंत्री ने विश्वास दिलाया कि आपकी रास्ते की समस्या हो डीआरएम और जीएम के सामने मजबूती से रखेंगे और आपकी समस्या का समाधान करवाने की कोशिश करेंगे। साथ ही मण्डल मन्त्री ने 4-5 व 6 दिसंबर को होने वाले यूनियन की मान्यता के चुनाव में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन को भारी मतों से विजय बनाने का आव्हान किया। कामरेड परिहार ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि NWREU एकमात्र ऐसी यूनियन है जो प्रत्येक कर्मचारी के सुख दुख में 24 घंटे तैयार रहती है।

सभी कर्मचारियों ने लाल झंडे के पक्ष में अपना मत देने का भरोसा दिलाया

इस दौरान यूथ विंग मंडल सहायक सचिव भगराज कड़वासरा,  शाखा उपाध्यक्ष ललित कुमार सुनारिया, सहायक शाखा सचिव मीठालाल मीणा, शाखा उपाध्यक्ष मानाराम भाब्मू , आशूराम हुड्डा , कोषाध्यक्ष रामसिंह मिणा,यूथ विंग पदाधिकारी कामरेड नख्ताराम, कामरेड हीराराम, भंवरलाल,कामरेड साथी हरकेश मीणा, भोमाराम, चणनाराम हुड्डा , राणाराम गोदारा, अशोक जाणी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment