शिव वर्मा. जोधपुर
प्रधानाचार्य प्रभावशाली तरीके से संस्था प्रधान का दायित्व निर्वहन करें। यह उद्गार शुक्रवार को राजकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद प्रधानाचार्य (रेसा-पी) के दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में संसदीय कार्य तथा विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।
पटेल ने कहा कि सभी प्रधानाचार्य विभिन्न नवाचारों के माध्यम से विद्यार्थियों में शिक्षण अधिगम को सुगम बनाते हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सफलतापूर्वक क्रियान्विति सुनिश्चित करें। सम्मेलन की अध्यक्षता जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर डाॅ. महेंद्र सिंह राठौड़ ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीपीसी संतोष एवं लूणी सीबीइओ शमीम खान थे।
कार्यक्रम में 11 सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य का सम्मान किया गया।
संगठन के प्रमुख डॉ. राजूराम चौधरी ने बताया कि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यो में भगवान दान सान्दू, सत्यदेव कविया, दलपत सिंह, अशोक जाटव, भंवर सिंह बारहठ, कौशल्या अग्रवाल, करण सिंह राजपुरोहित, अनिल कुमार जोशी, नरेंद्र सिंह इत्यादि प्रधानाचार्यों का सम्मान किया गया। सम्मेलन में जिला अध्यक्ष झूमरलाल पालीवाल, जिला मंत्री भवानी सिंह खींची, कोषाध्यक्ष मदनलाल मेघवाल, प्रदेश स्थाई समिति के सदस्य कोमल सिंह चंपावत ने संबोधित किया।
