राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
ऑपरेशन स्लेब के तहत 34 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि रेंज स्तर पर चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन स्लेब (SLABE) के तहत कार्यवाही करते हुए 24.10.2024 को अचलाराम उनि थानाधिकारी मतोड़ा मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 34.638 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी जयप्रकाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 20.10.2024 से 31.10.2024 तक महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेन्ज जोधपुर द्वारा रेन्ज स्तर पर चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन स्लेब (SLABE) के तहत जिला फलोदी के समस्त थानाधिकारियों को अवैध मादक पदार्थ के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। अभियान के तहत ब्रजराजसिंह चारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी के सुपरविजन व संग्रामसिंह भाटी वृताधिकारी लोहावट के निर्देशन में अचलाराम उनिपु थानाधिकारी मतोडा मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सरहद पूनासर में नाकाबंदी कर एक वाहन अल्टो को रूकवाकर तलाशी ली गई। वाहन अल्टो में मुल्जिम जयप्रकाश पुत्र चीमाराम जाति विश्नोई निवासी हाणियां पुलिस थाना ओसियां के कब्जे में 34.638 किलोग्राम डोडा पोस्त मिला, जिसे बरामद कर आरोपी जयप्रकाश को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्व थाना मतोड़ा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान खेताराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना चाखू द्वारा किया जा रहा है। अचलाराम ढाका उनिपु थानाधिकारी मतोडा, सउनि जसाराम, हैड कानि घेवरराम, महावीरसिंह, खाज मोहम्मद, कानि रामनिवास, सुनील, भगाराम, संतोष, किसनाराम, गणेश चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्हें पुरस्कृत किया जायेगा।