-पहले चरण में शैतानसिंह नगर तक सफलतापूर्वक संचालन, जल्द चल सकती है अन्य ट्रेनें
राखी पुरोहित. जोधपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे के नव विद्युतीकृत राइकाबाग-जैसलमेर रेल मार्ग पर गुरुवार को जोधपुर से शैतानसिंह नगर रेलवे स्टेशनों के बीच पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन से मालगाड़ी का सफलतापूर्वक संचालन किया गया।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर-जैसलमेर रेल खंड पर रेल विद्युतीकरण का कार्य पूरा करवाए जाने के बाद गुरुवार को पहली बार इस रूट पर जोधपुर से शैतानसिंह नगर रेलवे स्टेशन तक इलेक्ट्रिक इंजन से मालगाड़ी का सफलतापूर्वक संचालन किया गया।
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक लोको डब्ल्यूएजी 9/43444 गुरुवार को जोधपुर से 42 वैगन की 3 हजार 825 टन वजन से लदी मालगाड़ी लेकर 5.10 बजे रवाना हुआ जो मारवाड़ मथानिया-तिंवरी-ओसियां-भीकमकौर होते हुए रात्रि 8.25 बजे सफलतापूर्वक शैतानसिंह नगर पहुंच गया।
डीआरएम ने बताया कि जोधपुर मंडल के राइकाबाग-जैसलमेर रेल मार्ग पर रेल विद्युतीकरण का कार्य हालांकि पूरा करवा लिया गया है लेकिन चरणबद्ध तरीके से इस पर इलेक्ट्रिक लोको से गुड्स और ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।
इस तरह से हुआ रेल विद्युतीकरण
जोधपुर से जैसलमेर रेलवे स्टेशनों के मध्य चरणबद्ध तरीके से रेल विद्युतीकरण का कार्य करवाया गया है। सबसे पहले राइकाबाग से भीकमकौर, भीकमकौर से फलोदी तथा फलोदी से पोकरण रेलवे स्टेशनों के बीच ओवरहेड स्थापित कर इलेक्ट्रिक तार लगाए गए। रेल प्रशासन ने आम लोगों से विद्युतीकृत रेल लाइन के नीचे से अपने वाहन निकालते समय पूरी सावधानी बरतने की अपील की है।