राखी पुरोहित. जोधपुर
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार को हिंदी स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। राजभाषा अधिकारी नरेंद्र सिवासिया ने बताया कि राजभाषा हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जोधपुर मंडल पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मंडल रेल प्रबंधक ने शुक्रवार को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र से पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी/अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार भी उपस्थित थे।