Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, November 13, 2024, 11:29 am

Wednesday, November 13, 2024, 11:29 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

फ्लाइंग ऑफिसर बनने पर मनीष सैनी का किया स्वागत

Share This Post

कठोर परिश्रम से मिलती सफलता : गहलोत

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

पीपाड़ उप प्रधान प्रेमा गहलोत ने कहा कि कड़ी मेहनत व कठोर परिश्रम करने से सफलता मिलती है। जो लगातार पढ़ाई करते हुए कठोर परिश्रम करते हैं, उन्हें सफलता जरूर मिलती है। वे मनीष सैनी के फ्लाइंग ऑफिसर बनने पर आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रही थीं।

मनीष सैनी की ऑल इंडिया 355वीं रैंक बनी है। इस उपलब्धि पर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। कस्बे के श्री हरी आदर्श शिक्षण संस्थान के पूर्व विद्यार्थी मनीष पुत्र ढगलाराम माली शुरू से ही होनहार रहे हैं। वे पुणे महाराष्ट्र के खड़ग वसला में 1 जनवरी 2025 को बतौर ट्रेनिंग के रूप में जॉइनिंग लेंगे। वही फ्लाइंग ऑफिसर बनने के बाद कस्बे के श्री हरि आदर्श शिक्षण संस्थान में शुक्रवार को माला व साफा पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान पीपाड़ उप प्रधान प्रेमा गहलोत, सहायक अभियंता डिस्काॅम राजेश देवड़ा, शिक्षाविद अशोक कुमार गहलोत, युवा उद्यमी भगवान राम टाक, ढ़गलाराम माली व अन्य लोग मौजूद रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment