शिव वर्मा. जोधपुर
लॉयंस क्लब की ओर से जरूरतमंदों के साथ सार्थक दिवाली मनाई गई। क्लब की सदस्य सोनिया, अधिक, मोनिका प्रजापत, दीप्ति जालानी, गीता खेतानी ने जरूरतमंद परिवारों के घर दीपक और सूखा राशन दिया। कुछ घरों में परिवारों में गमी थी। बीमारी के कारण कमाने नहीं जा पा रहे तो राशन के किट दिए। सूखा राशन, आटा, चावल, शक्कर, दाल, साबुन, तेल, नमक, मसाले आदि दिए गए। 17 परिवारों को किट दिए गए और दीपक, पटाखे, साड़ियां, मिठाई दी गई। उनके साथ पटाखे छुड़ाए और सार्थक दिवाली को सार्थक किया। दीप्ति, सचिव गीता खेतानी, कोषाध्यक्ष मोनिका प्रजापत, सोनिया पारीक आदि ने सहयोग किया।