युवाओं में बढ़ती नशे की लत को रोकने के प्रयास तेज हो : मुफ्ती शेर मोहम्मद
जोधाणा जागरूक मंच संस्था चलाएगा निरंतर नशा मुक्ति अभियान
शिव वर्मा. जोधपुर
नवीन जोधाणा जागरुक मंच संस्थान के संस्थापक साजिद खान ने बताया कि वैसे तो संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों से नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अब अभियान को ओर तेज गति दी जाएगी। नशे के कारण कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं। आर्थिक, सामाजिक, मानसिक नाश ओर निरन्तर क्राइम बढ़ता जा रहा है। युवाओं में बढ़ती नशे की लत के कारण जागरूकता अभियान चलाने को लेकर हजरत मुफ्ती शेर मोहम्मद खान की सरपरस्ती में दारुल उलूम इस्हाकिया में पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन के दौरान मुफ्ती शेर मोहम्मद खान ने युवाओें से नशा छोड़ने का आह्वान किया।
अल्लाह नशे की कुरीतियाें से सबकी हिफाजत करे
नशे में बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी को बचा लें। छोटे-छोटे बच्चे हो रहे हैं नशे का शिकार को लेकर चिंता व्यक्त की गई। संस्था द्वारा पहली कड़ी में बैनर, पोस्टर, स्टीकर में नशे के विरुद्ध स्लोगन और नशे से होने वाली नुकसान को दर्शाने वाली प्रचार सामग्री सामूहिक स्थान पर लगाए जाएंगे। पोस्टर विमोचन के मौके पर मुफ्ती शेर मोहम्मद खान रिज़्वी, मुफ्ती आलमगीर, कारी इकराम रिज्वी, महबूब आलम बबली, शकील पठान, मोलाना जावेद, मौलाना बरकत अली अशरफी, मौलाना शाह मोहम्मद, हाफिज अब्दुल सलाम, कारी उम्मेद अली, मौलाना नुरूल हसन, मौलाना अली हसन, नवाब अली, मौलाना जुबेर, मौलाना हुसैन, मौलाना अलीमुद्दीन आदि उपस्थित रहे।
