राखी पुरोहित. जोधपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा त्योहारों के दौरान अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 03.11.2024 (रविवार) को निम्न ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
1. 04815, जोधपुर-मऊ स्पेशल 17.30 बजे।
2. 06182, भगत की कोठी (जोधपुर) -कोयंबटूर स्पेशल 19.30 बजे।
3. 04879, बाड़मेर-मुनाबाव स्पेशल 17.15 बजे।
4. 04880, मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल 06.00 बजे।