डीके पुरोहित. जोधपुर
69 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। साथ ही एक बोलेरों कैंपर जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि 5-6 नवंबर की रात्रि में जिला स्पेशल टीम फलोदी ने थाना मतोड़ा क्षेत्र में कार्यवाही करते हुऐ एक बोलेरो कैंपर में परिवहन की जा रही 69 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर 1 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पूजा अवाना ने बताया कि जिले के समस्त थानाधिकारियों को अवैध मादक पदार्थाें तथा शराब तस्करी के विरूद्व कार्यवाही करने के विशेष निर्देश प्रदान दिये गये हैं। 5 नवंबर 2024 की रात्रि में चौखाराम कानि. जिला स्पेशल टीम फलोदी को सूचना मिली कि एक सफेद कैपर गाड़ी में अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई है जो रात्रि में पड़ासला होकर निकलेगी। जिस पर ब्रजराजसिंह चारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी व संग्रामसिंह भाटी वृताधिकारी लोहावट के सुपरविजन में अचलाराम उनि थानाधिकारी मतोड़ा मय जाब्ता व जिला स्पेशल टीम फलोदी द्वारा 6 नवंबर 2024 की रात्रि में थाना मतोड़ा क्षेत्र में पडासला के पास नाकाबंदी कर एक संदिग्ध केम्पर गाड़ी को रूकवाने का प्रयास किया, मगर गाड़ी भगाकर ले जाने पर केम्पर गाड़ी का पीछा कर दस्तयाब की। केम्पर गाड़ी में सवार आरोपी रूपाराम पुत्र किसनाराम जाति जाट उम्र 42 साल निवासी नागडी थाना खीवंसर जिला नागौर के कब्जे से कैंपर में रखे अवैध अंग्रेजी शराब के पव्वों से भरे कुल 69 कार्टन बरामद किये। बोलेरो कैंपर गाड़ी को जब्त किया और आरोपी रूपाराम के विरूद्व आबकारी अधिनियम के तहत थाना मतोड़ा पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है। बरामद अंग्रेजी शराब की बाजार कीमत करीब तीन लाख रूपये है। आरोपी रूपाराम ने उक्त शराब चूरू से भरकर आगे बेचने के लिए ले जाना बताया है। विस्तृत पूछताछ जारी है।
उक्त कार्यवाही में अचलाराम ढाका उप निरीक्षक थानाधिकारी मतोड़ा, हैड कानि महावीरसिंह थाना मतोड़ा, व जिला स्पेशल टीम फलोदी से कानि. सहीराम, हितेष, चौखाराम (विशेष भूमिका), भगवानाराम, महेन्द्र चौधरी व थाना मतोड़ा के कानि. रामनिवास, अजयकुमार, दीपक, सुनील व धर्माराम चालक की भूमिका रही है। जिन्हें पुरस्कृत किया जायेगा।