राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
पूर्वी रेलवे के मसाग्राम-शक्तिगढ़ रेलखण्ड के मध्य एवं दक्षिण पूर्वी रेलवे पर नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य हेतु अनुरक्षण किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी-
1. गाडी संख्या 22307, हावडा-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 14.11.24 व 15.11.24 को हावडा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हावडा-बैण्डेल-शक्तिगढ होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 22308, बीकानेर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 13.11.24 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बर्द्धमान-बैण्डेल-हावडा होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 12307, हावडा-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 16.11.24 व 17.11.24 को हावडा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हावडा-बैण्डेल-शक्तिगढ होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 12308, जोधपुर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 14.11.24 व 15.11.24 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बर्द्धमान-बैण्डेल-हावडा होकर संचालित होगी।