राखी पुरोहित. जोधपुर
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), जोधपुर महानगर श्रीचन्द्र शेखर शर्मा के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव पुखराज गहलोत द्वारा केन्द्रीय कारागृह, जोधपुर का साप्ताहिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय कारागृह के जेलर एवं अन्य कारागृह के कर्मचारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान गहलोत ने नालसा एसओपी 2022 की पालना में नवनियुक्त सजायाफ्ता पैरालीगल वॉलेन्टियर को जेल क्लिनिक में किये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए उनके द्वारा जेल क्लिनिक संचालन के लिए नालसा एसओपी 2022 का प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा साथ ही फुल टाइम लीगल एड डिफेंस काउंसिल, जोधपुर महानगर के चीफ, डिप्टी व असिस्टेंट अधिवक्ताओं द्वारा भी उक्त पीएलवी को जेल विजिट के दौरान आने वाले अधिवक्ताओं को सहयोग प्रदान करने एवं प्रत्येक बंदी से उनकी जानकारी प्राप्त कर इच्छुक बंदी के विधिक सहायता के आवेदन भरकर संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करने की जानकारी प्रदान की।
![Rising Bhaskar](https://secure.gravatar.com/avatar/48bc1089b3873df6bc71dccd22aba3c5?s=96&r=g&d=https://risingbhaskar.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)