शिव वर्मा. जोधपुर
कलांगन कथक केंद्र जोधपुर से इंडियाज इंटरनेशनल ग्रुप राष्ट्रीय स्तर पर क्लियर करने के बाद अब मलेशिया के लिए रवाना होंगे। कलांगन कथक केन्द्र की निदेशक अनुपमा वकील ने बताया कि कलाकार तेरह ताली और कच्छी घोड़ी नृत्य पेश करेंगे जो आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। इस दौरान कलाकार मलेशिया में सोने री धरती जठै वटै चांदी रो आसमां, केसरिया बालम पधारो म्हारे देश जैसे लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुत करेंगे। मलेशिया जाने वाले कलाकारों के ग्रुप में निदेशक अनुपमा वकील, कनिष्का बालेश्वर, अनन्या अग्रवाल, हिमांशी जाखड़, काव्य भंडारी, स्नेह जाखड़, शिनया जाखड़, हिरल पारीक, मयूराशी सिंह, जियांशी तोषनीवाल और लक्ष्मी सिंह शामिल है।