Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 12:38 pm

Saturday, April 19, 2025, 12:38 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

डीआरएम ने किया रेलवे अस्पताल का निरीक्षण, दिए सेवाओं में विस्तार के निर्देश

Share This Post

-रेलवे अस्पताल के आधुनिकीकरण पर बल

राखी पुरोहित. जोधपुर

डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल में आने वाले रोगियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के आधुनिकीकरण और उनके विस्तार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गुरुवार को रेलवे अस्पताल के निरीक्षण के बाद अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसआर बुनकर और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए रेलवे अस्पताल में और अधिक आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जानी चाहिए ताकि रेलवे कर्मचारियों और उनके आश्रित रोगियों को अन्यत्र रेफर करने की प्रवृत्ति में कमी लाई जा सके।

उन्होंने इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए जिससे अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं का आधुनिकीकरण किया जा सके। डीआरएम ने अस्पताल में आने वाले पेंशनभोगियों और उनके साथ आने वाले आश्रितों के लिए सेवाओं के सुदृढीकरण पर बल दिया।

उल्लेखनीय है कि अस्पताल के सभी वार्डों को इसी वर्ष वातानुकूलित किया गया है तथा उम्मीद कार्ड के माध्यम से चिकित्सा सेवाओं को ऑनलाइन बनाने से रोगियों की जांच और औषधि वितरण में आसानी हुई है। डीआरएम ने इन सेवाओं के अनुरक्षण और इनमें विस्तार की आवश्यकता जताई।

इस दैरान उन्होंने अस्पताल के वार्डों,एक्सरे कक्ष,औषधि स्टोर,औषधि वितरण काउंटर्स,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया और रोगियों से बातचीत करने के अलावा पेंशनर्स औषधि वितरण के लिए अलग से बनाए गए काउंटर्स तथा उनके बैठने की जगह में विस्तार हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस आर बुनकर,वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ नेहा तिवारी व अन्य चिकित्सा अधिकारी व मेडिकल स्टाफ भी थे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]