Explore

Search

Monday, April 28, 2025, 12:46 am

Monday, April 28, 2025, 12:46 am

LATEST NEWS
Lifestyle

महालक्ष्मी गार्डन व रेस्टोरेंट का शुभारंभ

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

बोरुंदा कस्बे से वाया बिटण होकर मेड़ता सिटी जाने वाली मुख्य राज्य सड़क मार्ग संख्या 21 पर महालक्ष्मी गार्डन एंड रेस्टोरेंट का शुभारंभ फिता काटकर जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र लटियाल मेड़ता ने किया।
मेड़ता रोड के पूर्व सरपंच व वर्तमान जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र लटियाल ने कहा कि कस्बे के मेड़ता सिटी चौराहे के पास ही पेट्रोल पंप के नजदीक महालक्ष्मी गार्डन एंड रेस्टोरेंट खुलने से यहां आने वाले ट्रक ड्राइवरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों तथा परिवार के साथ आने वालों को भी अच्छा खाना और अन्य सुविधा मिलेगी। इस दौरान प्रकाश गहलोत, विक्रम गुर्जर, विजय टाक, कमलेश, भागीरथ, राकेश, नरेश, राजू, किशोर, रामनिवास, माली समाज के अध्यक्ष बक्साराम कच्छावा, लक्ष्मण भाटी, भीरदाराम टाक, स्वर्णकार माणक सांखला व हरिसिंह भाटी तथा कमल खलीफा सहित कई युवा उद्यमी उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment