सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
युवा कांग्रेस जोधपुर ग्रामीण द्वारा 21 दिसंबर को जयपुर में होने वाले विशाल विरोध प्रदर्शन महासंग्राम रोजगार दो नशा नहीं को लेकर मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम का सोमवार को बोरुंदा में युवा कांग्रेस जोधपुर ग्रामीण के ज़िलाध्यक्ष पुखराज दिवराया, वरिष्ठ नेता हुकमाराम बावरी बोरुंदा, युवा कांग्रेस के जिला सचिव थानाराम भाटी व युवा नेता बजरंग रामावत द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया। जिला अध्यक्ष पुखराज ने बताया कि इसको लेकर सभी विधानसभा वार कॉर्डिनेटर नियुक्त किए हैं जो लगातार क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड व ब्लॉक स्तर पर युवाओं से संपर्क कर रहे हैं। जोधपुर ज़िले से भारी संख्या में युवा शामिल होंगे। इस दौरान महावीर चौधरी बोयल, बजरंग रामावत, फिरोज, सत्तार मोहम्मद व ओमाराम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।