जनसुनवाई में 84 प्रकरण दर्ज : मुख्य सचिव ने किया वीसी के माध्यम से जनसुनवाई का निरीक्षण
राखी पुरोहित. जोधपुर
जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित 84 प्रकरण प्राप्त हुए। प्राप्त प्रकरणों पर चर्चा की गयी और त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
ज़िला कलेक्टर ने मुख्य सचिव के निर्देशानुसार परिवाद का औसत निस्तारण समय कम करने, परिवाद निस्तारण के संतुष्टि स्तर को सुधारने सहित शिकायतों के संख्यात्मक के साथ गुणात्मक निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन की समस्याओं को सम्मान के साथ सुन कर उनका त्वरित निस्तारण करें। ताकि आमजन की समस्याओं को तय समय पर निस्तारित किया जा सकें।
प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए विभिन्न विभागों को निर्देश जारी
गौरव अग्रवाल ने नगर निगम दक्षिण व उत्तर एवं जोधपुर विकास प्राधिकरण को संबंधित प्रकरणों को नियमानुसार निस्तारित करने, पेयजल संबंधी प्रकरणों के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही, उन्होंने राजस्व, पुलिस, जोधपुर विद्युत वितरण निगम, शिक्षा, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, पंचायतीराज और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता इत्यादि विभाग के अधिकारियों को सम्बन्धित प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के भी निर्देश दिए और कहा कि संबंधित परिवादियों को यथाशीघ्र राहत प्रदान करें।
सतर्कता समिति ने की 18 प्रकरणों पर सुनवाई
जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में प्राचीन जलाशय में हो रहे अतिक्रमण, जेडीए की सरकारी भूमि के भूखंडों को नियम विरुद्ध बेचने, उम्मेद हेरिटेज कॉलोनी का प्रकरण, आवासीय ले आउट प्लान को निरस्त करने, पेयजल समस्या, पट्टा, निर्माण एवं अतिक्रमण हटवाने सहित कुल 18 प्रकरणों के संबंध में जिला कलक्टर अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करवाया। साथ ही शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ धीरज कुमार सिंह, नगर निगम दक्षिण की आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी, अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (प्रथम ) जवाहर चौधरी, अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (द्वितीय) सुरेंद्र सिंह पुरोहित, उपखंड अधिकारी उतर रवि कुमार, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अक्षत कुमार सिंह, सहित सभी ज़िला स्तरीय अधिकारिगण मौजूद थे।
