सेखाळा, बिलाड़ा एवं ओसियां पंचायत समिति में हुए शिविर
राखी पुरोहित. जोधपुर
जोधपुर ग्रामीण में 19 से 24 दिसंबर तक “सुशासन सप्ताह” मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के तहत 19 दिसंबर से “प्रशासन गांव की ओर” अभियान शुरू किया गया है जो 24 दिसंबर तक चलेगा। सुशासन सप्ताह मनाने का उद्देश्य सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ समय से पात्रों को दिलाना और समस्याओं का निराकरण करना है।
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार गुरुवार को सेखाळा, बिलाड़ा एवं ओसियां पंचायत समिति में प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत शिविर आयोजित हुए। इन शिविरों के माध्यम से जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप “प्रशासन गांव की ओर” थीम पर सुशासन सप्ताह का आज शुभारंभ किया गया।
प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत आयोजित शिविरों में ग्रामीण लोगों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया एवं लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति सेखाला में आयोजित शिविर में कुल 7 प्रकरण आए जिसमें से 6 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जबकि एक प्रकरण लंबित रहा। इसी प्रकार बिलाड़ा पंचायत समिति में आयोजित शिविर में कुल 4 प्रकरण आए जिसमें से चारों प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविरों में राजस्व, पंचायत राज, जल आपूर्ति, पेंशन संबंधी प्रकरण, राशन, जनाधार, विद्युत, सड़क सहित अन्य प्रकरण आए। 20 दिसंबर को लूणी, भोपालगढ़, बावड़ी एवं शेरगढ़ पंचायत समिति में शिविर आयोजित होंगे।