राखी पुरोहित. जोधपुर
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम जवाहर चौधरी ने गुरुवार को पंचायत समिति तिंवरी की ग्राम पंचायत बिंजवाड़िया में रात्रि चौपाल की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
चौधरी ने उपस्थित ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन की शिकायतों के निस्तारण एवं जरूरतमंद को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इसको लेकर कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि आमजन अपनी शिकायतों को रात्रि चौपाल में रखें, ताकि प्रशासन द्वारा इन समस्याओं की गंभीरता को समझते हुए इनका आवश्यक त्वरित निस्तारण किया जा सके।
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने राशन वितरण, पानी व बिजली की आपूर्ति, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने एवं हटवाने, तारबंदी, किसानों के मुआवजा से संबंधित मामले सहित अन्य समस्याओं की और सभी का ध्यान आकृष्ट किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम चौधरी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही उचित एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ओसियां नानगाराम चौधरी, बीडीओ संपत लाल गोदारा, नायब तहसीलदार पारसमल, सरपंच बिंजवाड़िया श्रीमती प्रेम कंवर, पंचायत समिति सदस्य शेषकरण परिहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।