तिलोकचंद अखिल भारतीय विनायकिया परिवार के नए अध्यक्ष मनोनीत
राखी पुरोहित. जोधपुर
विनायकिया परिवार का राष्ट्रीय सम्मेलन नाकोड़ा तीर्थ में संपन्न हुआ। सम्मेलन के दूसरे दिन तप आराधकों व लाभ लेने वालों का बहुमान किया गया। वैभव बाघमार ने भक्ति गीतों की सरिता बहाई। श्री अखिल भारतीय विनायकिया परिवार के तीसरे सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया गया। साथ ही नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। संस्था के मीडिया प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि नवकारसी के बाद जिन विनायकिया परिवार सदस्यों ने इस वर्ष में सिद्धि तप, मासक्षमण, वरषीतप क्षेणिकतप, आदि दीर्घतप की तपस्याएं व जिन परिवार में दीक्षा, संघ, नवानूं (99), यात्रा चौमासा आदि करवाये। उन सभी का तथा संगीतकार वैभव बाघमार व लाभार्थी मोहनलाल परिवार का भी बहुमान किया गया। विनायकिया परिवार का राष्ट्रीय अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न होने पर समिति की ओर से सभी का आभार जताया गया। धनराज विनायकिया ने बताया कि समिति के आगामी विविध विभिन्न कार्य करने को लेकर आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श करते अखिल भारतीय विनायकिया परिवार के वर्ष 2025-26 के नये पदाधिकारीयों के रूप में अध्यक्ष – तिलोकचन्द दिल्ली, उपाध्यक्ष- बाबूलाल भिवन्डी, मंत्री -धीरज कुमार अहमदाबाद, सह मंत्री- महेन्द्र कुमार अहमदाबाद, कोषाध्यक्ष- महेन्द्र कुमार भंवरलाल डीसा का चयन किया गया व आगामी सम्मेलन लाभार्थी मुल्तानमल, पुखराज, चम्पालाल, सुमेरमल, धीरजलाल, मोहनलाल, सुरेश कुमार, ताराचंद, केशरीमल, देवीचंद विनायकिया खंडप निवासी लाभार्थी नाम की हर्ष ध्वनियों के साथ घोषणा की गई ।