भरत सेवा संस्थान का वार्षिकोत्सव संपन्न
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
बिलाड़ा के आदर्श नगर में आयोजित भरत सेवा संस्थान का वार्षिकोत्सव व संस्थापक अमरदास वैष्णव की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 121 लोगों ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संतों ने सेवा कार्य करने वाले को आशीर्वाद भी प्रदान किया।
भरत सेवा संस्थान के अध्यक्ष महावीरदास वैष्णव ने बताया कि अगस्त 2008 में इस संस्थान की स्थापना स्मृति शेष अमरदास वैष्णव ने की थी। उन्होंने इस संस्थान के माध्यम से असहाय व अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए भोजन, अल्पाहार व फल की व्यवस्था पिछले डेढ़ दशक से की। संस्थापक अध्यक्ष अमरदास वैष्णव की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में मथुरादास माथुर चिकित्सालय जोधपुर की टीम ने 121 युवाओं व महिलाओं का रक्त संग्रहित किया। इस कार्यक्रम में अशोक परिहार, श्याम छिपा, अशोक सोनी, हेमंत कंसारा, प्रमोद राठौड़, युवा सामाजिक कार्यकर्ता नंदकिशोर गर्ग, माधवसिंह, हेमंत राजपुरोहित, पवन वैष्णव, राधेश्याम वैष्णव, सिद्धार्थ वैष्णव, शकील कुरैशी, स्नेहलता वैष्णव, भारती वैष्णव व दिव्या वैष्णव सहित दर्जनों लोगों ने सहयोग किया।
समारोह में सेंवतरी धाम के महंत लक्ष्मणदास महाराज, जैतारण के गोपालद्वारा के महंत मगनीराम महाराज व भंवर महाराज नारलाई सहित संतों ने आशीर्वाद प्रदान करते संस्था के वर्तमान अध्यक्ष महावीरदास वैष्णव को साफा व शॉल ओढ़ाकर सम्मान करते हुए सेवा कार्य निरंतर जारी रखने की सीख दी। संस्था परिसर में बाल हनुमान मंदिर निर्माण को लेकर रत्नीदेवी धर्मपत्नी स्मृति शेष शिवदास वैष्णव पिचियाक ने 1 लाख 51 हजार की घोषणा की जिसका संस्था के सदस्यों ने आभार जताया। संस्थान के सदस्यों ने संस्थान के वार्षिक उत्सव को लेकर आय-व्यय का जो लेखा-जोखा भी पेश किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ व कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कार्यक्रम में नहीं पहुंचने के चलते शुभकामना संदेश भेजा। वही स्थानीय विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने प्रतिनिधि के रूप में जिला महामंत्री नंदकिशोर गर्ग को भेजा।
