पुणे और सोलापुर मंडल पर 02 रेल सेवाओं के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन
जोधपुर। रेलवे द्वारा पुणे और सोलापुर मंडल पर कुछ रेल सेवाओं के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाडी संख्या 20475, बीकानेर-मिरज एक्सप्रेस जो दिनांक 06.01.25 से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा पुणे स्टेशन पर परिवर्तित समय 07.30 बजे आगमन व 07.35 बजे प्रस्थान, जेजूरी स्टेशन पर 08.33 बजे आगमन व 08.35 बजे प्रस्थान, लोणंद स्टेशन पर 09.10 बजे आगमन व 09.12 बजे प्रस्थान, सातारा स्टेशन पर 10.17 बजे आगमन व 10.20 बजे प्रस्थान, कराड स्टेशन पर 11.12 बजे आगमन व 11.15 बजे प्रस्थान, किर्लोस्करवाडी स्टेशन पर 11.44 बजे आगमन व 11.45 बजे प्रस्थान, सांगली स्टेशन पर 12.22 बजे आगमन व 12.25 बजे प्रस्थान कर मिरज स्टेशन पर परिवर्तित समय 13.10 पर पहुॅचेगी।
2. गाडी संख्या 20476, मिरज-बीकानेर एक्सप्रेस जो दिनांक 07.01.25 से मिरज से परिवर्तित समय 14.40 बजे प्रस्थान कर, सांगली स्टेशन पर 14.52 बजे आगमन व 14.55 बजे प्रस्थान, किर्लोस्करवाडी स्टेशन पर 15.18 बजे आगमन व 15.20 बजे प्रस्थान, कराड स्टेशन पर 15.47 बजे आगमन व 15.50 बजे प्रस्थान, सातारा स्टेशन पर 16.47 बजे आगमन व 16.50 बजे प्रस्थान, लोणंद स्टेशन पर 17.48 बजे आगमन व 17.50 बजे प्रस्थान, जेजूरी स्टेशन पर परिवर्तित समय 18.23 बजे आगमन व 18.25 बजे प्रस्थान एवं पुणे स्टेशन पर 20.00 बजे आगमन व 20.10 बजे प्रस्थान करेगी।
इरूमुदि/थाईपूसम मेले के अवसर पर 02 जोडी रेलसेवाएं मेलमरूवतूर स्टेशन पर करेगी 02 मिनट का ठहराव
जोधपुर। रेलवे द्वारा इरूमुदि/थाईपूसम त्यौहार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु भगत की कोठी (जोधपुर)- तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी (जोधपुर) एवं बीकानेर-मदुरै-बीकानेर रेलसेवा का मेलमरूवतूर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 20481, भगत की कोठी (जोधपुर) – तिरूच्चिराप्पल्लि रेलसेवा जो दिनांक 01.01.25 से 05.02.25 तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह मेलमरूवतूर स्टेशन पर 11.03 बजे आगमन कर 11.05 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20482, तिरूच्चिराप्पल्लि-भगत की कोठी (जोधपुर) रेलसेवा जो दिनांक 04.01.25 से 08.02.25 तक तिरूच्चिराप्पल्लि से प्रस्थान करेगी वह मेलमरूवतूर स्टेशन पर 11.03 बजे आगमन व 11.05 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 22632, बीकानेर-मदुरै रेलसेवा जो दिनांक 05.01.25 से 09.02.25 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह मेलमरूवतूर स्टेशन पर 11.23 बजे आगमन कर 11.25 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 02.01.25 से 06.02.25 तक मदुरै से प्रस्थान करेगी वह मेलमरूवतूर स्टेशन पर 17.48 बजे आगमन व 17.50 बजे प्रस्थान करेगी।
जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी
जोधपुर। बीकानेर मण्डल पर रतनगढ-चूरु रेलखंड के रतनगढ एवं मोलीसर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाडी संख्या 22481, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलसेवा जो दिनांक 29.12.24 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग डेगाना-रतनगढ-सादुलपुर-लोहारु-रेवाडी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग डेगाना-फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी।