Explore

Search

Monday, January 20, 2025, 2:17 am

Monday, January 20, 2025, 2:17 am

LATEST NEWS
Lifestyle

वी पोलो ने इंडियन नेवी और जोधपुर ने धारीवाल टाइगर्स को हराया

Share This Post

25वां जोधपुर पोलो-2024 : महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (8 गोल) टूर्नामेंट

भंवर बाईजीलाल वारा राज्ये पोलो कप का प्रदर्शन मैच आज

शिव वर्मा. जोधपुर

जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, लेफ्टिनेंट जनरल एवीएम एच.एच. महाराजा उम्मेदसिंह एयरपोर्ट रोड़, पाबूपुरा में चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 मेेें मंगलवार को महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मैच खेले गये। पहला मैच दोपहर 2 बजे वी पोलो व इण्डियन नेवी के बीच खेला गया। एकतरफा रहे इस मुकाबले को वी पोलो ने इण्डियन नेवी को ढ़ाई के मुकाबले सात गोल कर साढ़े चार गोल के अन्तर से जीता। वहीं दूसरा मैच धारीवाल टाइगर्स व जोधपुर के बीच खेला गया, जिसमें जोधपुर ने धारीवाल टाइगर्स को आधे गोल के अन्तर से हराया। मैदान में उपस्थित मेहरानगढ़ बैण्ड ने मैच से पूर्व मार्चपास्ट कर व मैच के मध्य अपनी सुमधुर सुर लहरियों से उपस्थित जनसमूह के सामने मनमोहक प्रस्तुति दी।

मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह व मुख्य अतिथि मोहम्मद जकी तथा धारीवाल टाइगर्स टीम के प्रोमोटर राकेश धारीवाल भी अपनी टीम की हौसला अफजाई के लिए उपस्थित थे। जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि पहले मैच में वी पोलो टीम की ओर से खेलते हुए नमित मेहता ने पहले चक्कर में एक गोल, डीनो धनकड़ ने पहले व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल, दो हैण्डीकेप खिलाड़ी हूर अली ने भी पहले चक्कर में एक गोल व टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी अर्जेन्टीना के छह हैण्डीकेप खिलाड़ी सेंटियागो माराम्बियो ने दूसरे चक्कर में एक व तीसरे चक्कर में दो गोल कर मैच का एकतरफा कर दिया। मुकाबले में आधे गोल की शुरुआती बढ़त के साथ खेलते हुए इण्डियन नेवी की ओर से अभिमन्यु पाठक ने दूसरे चक्कर में एक गोल व कैप्टन ए.पी. सिंह ने तीसरे चक्कर में एक गोल किया।

उन्होंने बताया कि दोपहर 3 बजे खेले गये दूसरे मैच में आज दोनों ही टीमों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला। डेढ़ गोल की शुरुआती बढ़त के साथ खेलते हुए धारीवाल टाइगर्स टीम के सैय्यद शमशीर अली ने अकेले सभी छह गोल किए। शमशीर ने पहले व दूसरे चक्कर में एक-एक गोल व तीसरे व चौथे चक्कर में दो-दो गोल किए। मुकाबले में जोधपुर टीम के दो हैण्डीकेप खिलाड़ी धु्रवपाल गोदारा का खेल भी सराहनीय रहा। धुवपाल ने दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल व चौथे चक्कर में लगातार तीन गोल किये। मैच के अन्तिम क्षणों में जब धारीवाल टाइगर्स आधे गोल से आगे थी, ऐसे में जोधपुर टीम के ध्रुवपाल ने सिक्टी यार्ड पेनल्टी से गोल कर जोधपुर टीम को बढ़त दिलाते हुए जीत दिला दी। टीम के अन्य खिलाड़ी अंगद कलान ने पहले चक्कर में दो गोल व चार हैण्डीकेप खिलाड़ी गोंजालो येंजोन ने पहले चक्कर में एक गोल किया। दोनों ही मैच के अम्पायर अर्जेन्टीना के निकोलस स्क्रोटीचीनी व उदय कलान थे। पहले मैच के रैफरी लांस वाटसन व दूसरे मैच के रैफरी सेंटियागो माराम्बियो व कांमेन्ट्री मैच की कांमेट्री अंकुर मिश्रा ने की।

मैच समाप्ति के पश्चात् गजसिंह, अतिथि मोहम्मद जकी के साथ पोलो मैदान में स्थित स्टालों पर पहुंचे व स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने मैदान में वुडन स्ट्रकचर आर्टेमीज का अवलोकन किया। उन्होंने कलात्मक बटनों की स्टाल का भी अवलोकन किया व स्टाल के शक्तिसिंह खाकड़की से भी बातचीत की तथा मैदान में उपस्थित पोलो प्रेमियों से भी मिले। महाराजा ने जोधपुर जवाहरात की रॉयल शॉप पर पहुंच कर वहां से कुछ पुस्तकें लेकर अतिथि मोहम्मद जकी को भेंट की।

बुधवार भंवर बाईजीलाल वारा राज्ये पोलो कप का प्रदर्शन मैच जोधपुर-जयपुर व कैवलरी-रॉयल इनफील्ड टीमों के बीच दोपहर 2.30 बजे खेला जायेगा। जोधपुर-जयपुर टीम से एच.एच. महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह जयपुर, अभिमन्यु पाठक, लांस वाटसन व गोंजालो येंजोन तथा कैवलरी-रॉयल इनफील्ड टीम की ओर से कर्नल वी.एस. कहलो वीएसएम, सैय्यद शमशीर अली, फेड्रिको बोडो व सेंटियागो माराम्बियो खेलेंगे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment