Explore

Search

Saturday, January 18, 2025, 2:01 pm

Saturday, January 18, 2025, 2:01 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

श्री कोलायत में सुदृढ़ होंगी स्वास्थ्य सेवाएं, रिक्त 92 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर्स स्टाफ स्वीकृत : विधायक भाटी

Share This Post

पारस शर्मा. बीकानेर 

श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र के सभी चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों को भरने और आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने को लेकर गत दिनों विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था के विभिन्न मुद्दों पर ध्यानाकर्षण करवाया था।

भाटी ने बताया कि क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ और अधिक बेहतर तरीके से मिले इस संदर्भ में राज्य सरकार ने तत्काल कार्यवाही करते हुए श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी चिकित्सा संस्थानों में 92 रिक्त पदों पर नर्सिंग ऑफिसर्स स्टाफ की स्वीकृत प्रदान करने पर विधायक भाटी ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे कोलायत में रिक्त पदों पर स्टॉफ मिलने से श्री कोलायत वासियों को गुणवत्तापरक चिकित्सा सेवाएं मिलेगी।

श्री कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि गत दिनों श्री कोलायत मुख्यालय पर उप जिला अस्पताल का निर्माण शुरू हो गया है। वंहीं बज्जू में स्वीकृत उप जिला अस्पताल के निर्माण के लिए 25 बीघा भूमि आवंटन की एनओसी जारी हो चुकी है एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में क्रमोन्नत करने के लिए भी प्रयासरत है ताकि क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करवा सकें ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment