वंदना बक्शी बनी 2025 की अध्यक्ष
पारस शर्मा. जोधपुर
जैन ब्रिगेड महिला शाखा जोधपुर की 2025 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसहमति से वंदना बक्शी को वर्ष 2025 के लिए अध्यक्ष चुना गया। साथ ही अध्यक्ष वंदना बक्शी के साथ प्रथम उपाध्यक्ष मधु मेहता, द्वितीय उपाध्यक्ष अमिता जैन, सचिव लता सिंघवी, कोषाध्यक्ष बीना भंडारी, सह कोषाध्यक्ष बेला जैन, शासकीय अधिकारी रीना जैन को शपथ अधिकारी मोनिका भंसाली ने शपथ ग्रहण करवाई। साथ ही पूर्व अध्यक्ष सुधा मेहता द्वारा सभी का स्वागत किया गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मोनिका भंसाली, अंजलि भंसाली, शांति चोपड़ा, अनिता मेहता, रीना जैन, मधु मोदी, शशि मेहता, रेखा जैन, इंदु मुनोत, कमला सुराणा, रक्षिता बाफना, रेणु भुरट, निर्मला मेहता, अनिता भंडारी, लीला मोहनोत, रितु भंसाली एवं सलाहकार समिति में चंद्रा मेहता, श्रीमती रतन बाईसा, बिदामी बडेरा, कंचन सराफ, सीमा लोढ़ा, सुशीला भंडारी, शकुंतला भंडारी आदि ने शपथ ग्रहण की ।