Explore

Search

Thursday, January 16, 2025, 1:27 am

Thursday, January 16, 2025, 1:27 am

LATEST NEWS
Lifestyle

नवनिर्मित गणेश मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय धार्मिक महोत्सव कल से 

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

कस्बे के सदर बाजार गणेश चौक में भगवान गणेशजी का मंदिर निर्माण पूर्ण होने के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम सोमवार से शुरू होगा। इसको लेकर अलग-अलग टीमें बनाकर आवश्यक तैयारियां की जा रही है। वहीं शनिवार को जोधपुर से आए पंडितों द्वारा धार्मिक आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई।
लाखों रुपयों की लागत से मंदिर का निर्माण पूरा होने के साथ ही तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम 13 से 15 जनवरी तक आयोजित होगा। मंदिर के शिखर पर कलश चढ़ाए जाएंगे। तीन दिवसी धार्मिक कार्यक्रम मे 13 जनवरी सोमवार को प्रतिमा की पूजा व हवन, 14 जनवरी मंगलवार को गणेश जी की नई प्रतिमा का नगर भ्रमण, मनोज रिया एंड पार्टी द्वारा रात्रि भजन संध्या मे प्रस्तुति देंगे। वहीं कार्यक्रम में ध्वजा, कलश, प्राण प्रतिष्ठा, झालर, आरती प्रथम, भोग प्रसाद, टंकोर, घंटा, पोशाक सहित विभिन्न बोलियां भी श्रद्धालुओं द्वारा लगाई जाएगी। तथा धार्मिक आयोजन के अंतिम दिन 15 जनवरी बुधवार को गाजे बाजे एवं जयकारों के साथ गणेश प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसको लेकर पूनमचंद दाधीच, भारत भाटी, लक्ष्मण भाटी, सतीश अग्रवाल, सुरेन्द्र वैष्णव, रमेश भाटी, महेन्द्र सांखला, महेंद्र भाटी सहित एक दर्जन से अधिक युवाओं ने अग्रणी के रूप में सहयोग प्रदान कर रहे है। शनिवार को जोधपुर के पंडितों द्वारा धार्मिक आयोजन की रूपरेखा तैयार करने को लेकर पंडित डॉक्टर भेरूप्रकाश दाधीच की टीम द्वारा पूजा पाठ, हवन, प्राण प्रतिष्ठा, शोभायात्रा, तीनों दिवस का शुभ मुहूर्त वह अन्य कार्य को अंतिम रूप दिया गया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment