मंदिर निर्माण में करीब 2 करोड़ रुपए खर्च होंगे
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
खवासपुरा गांव में धनापा व पालड़ी रोड के बीच में ऊंचाई पर स्थित प्राचीन महादेव मंदिर देवल का जीर्णोद्धार करने का कार्य जारी है जिसमें एक सौ से अधिक लोग आर्थिक सहयोग कर चुके है तथा यह सहयोग देने का क्रम भामाशाह द्वारा जारी है।
खवासपुरा प्राचीन महादेव मंदिर देवल का जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य एक बीघा से अधिक जमीन पर होगा। मंदिर जीर्णोद्धार एवं निर्माण को लेकर 21 अक्टूबर 2024 को वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ शुभ मुहूर्त में मंदिर निर्माण को लेकर नींव का शिलान्यास किया गया। मंदिर निर्माण को लेकर बोरुंदा, गोटन, खांगटा, पालड़ी, रतकुड़िया, पीपाड़, धनापा, भोपालगढ़ व खारिया खंगार सहित दर्जनभर गाँवों के सैंकड़ो लोगों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। टीम के पदाधिकारियों ने सहयोग के लिए जुड़ने का भी अव्हान किया। इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर समाजसेवी अशोक कोठारी, रामनिवास देवड़ा, वार्डपंच पारसराम, रामप्रकाश जाखड़, ठेकेदार भंवरलाल जाखड़, महादेव जाखड़, बाबूलाल, नाथूगिरी, रामावतार जाखड़ सहित दर्जनभर लोगों की टीम कार्य का अवलोकन किया। इन्होंने किया सहयोग : पूर्व राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी, पूर्व पाली सांसद बद्रीराम जाखड़, पीपाड़ प्रधान सोनिया जयंत चौधरी, खारिया खंगार सरपंच प्रमिला चौधरी, उपप्रधान प्रेमा अशोक कुमार गहलोत बोरुंदा, कन्हैयालाल गुर्जर, पंकज शर्मा, बोरुंदा के ओमप्रकाश भंवरिया, पूर्व सरपंच नरेंद्रदान देथा बोरुंदा, रामसिंह मेहरु, सुरेंद्र बेड़ा पूंदलू, चौकड़ी कला सरपंच चंपालाल टाक, कानाराम कड़वासड़ा, टुंकलिया सरपंच रामस्वरूप, हिरालाल शर्मा, महेंद्र जलवानिया सीबीटी, उपेंद्र सिंह भाटी (पियुष भन्ना) घोड़ावट, अर्जुनसिंह भाटी, लक्ष्मी नारायण आनंद भंडारी, दीपक माहेश्वरी, फतेहसिंह भाटी, राजेंद्रसिंह (टिन्सा), प्रेमप्रकाश तांडी, विजेन्द्र राजपुरोहित, गणेशमल जैन इन्दावड़, राजेश श्रवण भंवरिया खाद बीज, बाबूलाल भाकर बोरुंदा व खवासपुरा जैन संघ चैन्नई तथा ढगलाराम आंवला चौकड़ी खुर्द सहित सौ से अधिक जन प्रतिनिधियों भामाशाहों व तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सहयोग प्रदान किया। महादेव मंदिर जिर्णोद्धार करने का क्रम करीब आने वाले 6 महीने तक जन सहयोग से धन संग्रह जारी रहेगा। यह मंदिर एक वर्ष में करीब 2 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा।