सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
ग्रामीण वैष्णव सेवा संस्थान पंजीकरण संख्या COOP/2023JODHPUR/204078 जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य की 725 वीं जयंती की तैयारियां जोरों पर चल रही है समाज की जमीन कालोर नाडी छपरा बालेसर पर धूमधाम से मनाई जाएगी। अध्यक्ष ग्रामीण वैष्णव सेवा संस्थान बालेसर चंपालाल योगानंदी सेखाला, कोषाध्यक्ष अम्मेददास भांडू चारणान, उपाध्यक्ष गंगादास चाबा, सदस्य भंवरदास सेखाला, राजुदास कनोडिया, मोहनदास बालेसर, भंवरदास बालेसर, दुर्गादास सुवालिया, राजुदास शेरगढ़ एवं सभी समाज बंधुओं ने समाज में समारोह के लिए माध्यम से जागृति लाने एवं समाज संगठित करने एवं समाज के विकास हमेशा प्रगतिशील रहने का संकल्प लेते हुए जयंती समारोह में अधिक से अधिक समाज बन्धुओं से भाग लेने का आह्वान किया। इसी क्रम में बोरुंदा कस्बे में वैष्णव समाज कि रजिस्ट्रर्ड संस्था द्वारा श्री रामानंदाचार्य जयंती समारोह वीर हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाई जाएगी। वैष्णव समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र वैष्णव सहित अग्रणी बंधुओं ने बताया कि कस्बे के वीर हनुमान मंदिर में श्री रामानंदाचार्य कि 725 वीं जयंती पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। श्री रामानंदाचार्य को याद करते हुए मनाई जाएगी। इसको लेकर विभिन्न तैयारी शुरू कर दी गई।