Explore

Search

Wednesday, January 22, 2025, 7:55 am

Wednesday, January 22, 2025, 7:55 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जयंती आज जोधपुर में मनाई जाएगी

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

जोधपुर में गीता भवन के पास वैष्णव साधु समाज भवन में मंगलवार को जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जयंती वैष्णव समाज द्वारा धूमधाम से मनाई जाएगी। जोधपुर महोत्सव समिति अध्यक्ष घनश्याम वैष्णव, सचिव एडवोकेट धनराज वैष्णव, उपाध्यक्ष मदन दास नारनाडी, सवाई दास कुडी, राजेन्द्र तनावड़ा, मुकेश सालावास तथा जयन्ती के युवा अध्यक्ष नैनदास वैष्णव रोहिचा को बनाया गया‌।इसके साथ बासनी क्षेत्र के सभी वैष्णव समाज बंधुओ को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य महाराज की जयंती 21 जनवरी 2025 का बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए हम सभी भाई बहनों और माताओं एवं बच्चो को साथ में लेकर मधुकेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण (मधुबन हाउसिंग बोर्ड मैन रोड) में मंगलवार को एकत्रित होकर यहां से एक रैली निकालते हुए श्री चतुर्थ संप्रदाय वैष्णव साधु समाज भवन में, गीता भवन के पीछे 5 वीं रोड जाएंगे तत्पश्चात वहा महारैली में शामिल होंगे। बासनी क्षेत्र से 2 झांकियां भी निकाली जाएगी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment