सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
पीपाड़ शहर अखिल भारतीय पारीक समाज आश्रम ट्रस्ट पुष्कर अध्यक्ष कैलाश जोशी खोड के सोमवार को पहली बार पीपाड़ शहर आगमन पर पारीक समाज पीपाड़ शहर के तत्वावधान में गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया तथा अध्यक्ष बनने पर पारीक बंधुओं द्वारा जोशी को बधाई भी दी गई है। विजया मेरीज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम दौरान पारीक हितकारणी महासभा के चन्द्रशेखर व्यास के सानिध्य में अध्यक्ष जोशी का साफा पहनाकर कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पारीक समाज के वरिष्ठ जवरीलाल पारीक, शिवरतन तिवाड़ी, सज्जनराज कन्हैयालाल तिवाड़ी, राजेंद्र व्यास, महेश जोशी, शंकर भाई, राजेंद्र प्रसाद पुरोहित, मदनलाल तिवाड़ी, शान्तिलाल चैन्नई, दिलीप जोशी, गोरव शिवप्रसाद पुरोहित व बालकिशन जोशी सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आए पारीक समाज के प्रमुखजन भी उपस्थित रहे।