पारस शर्मा. जोधपुर
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसियेशन के पदाधिकारियों द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय के नव नियुक्त न्यायाधिपतिगणों के शपथग्रहण समारोह में उनका स्वागत व अभिन्नदन किया गया ।
कार्यवाहक महासचिव विजेन्द्र पुरी ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट में तीन नवनियुक्त न्यायाधिपतिगणों ने शपथ ग्रहण की। हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जोधपुर में मुख्य न्यायाधिपति एमएस श्रीवास्तव ने नवनियुक्त न्यायाधिपतिगणों को शपथ ग्रहण करवाई। शपथ ग्रहण के पश्चात एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच, कार्यवाहक महासचिव विजेन्द्र पुरी, पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित एवं कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी ने नवनियुक्त न्यायाधिपति सर्वश्री चंद्रशेखर शर्मा, प्रमिल कुमार माथुर और चंद्र प्रकाश श्रीमाली को पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया एवं उनके उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति नियुक्त होने के अवसर पर शुभकामनाएँ प्रेषित की।
कार्यक्रम में पदाधिकारियों के साथ अधिवक्ता सुरेन्द्रसिंह गागुडा, सुरेन्द्र चौधरी, हिमाशुं श्रीमाली, करणसिंह राजपुरोहित, अखिल कुमार गुप्ता सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
