राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
रातानाडा स्थित शिव मंदिर में मंदिर ट्रस्ट और महिला मंडल की ओर से भगवत्पूज्यपाद अनंत श्री विभूषित स्वामी श्री परिव्राट महाराज एवं स्वामी श्री स्वानंद महाराज (अत्याश्रम गुफा, मंडोर) की असीम कृपा से पूर्णानंद महाराज एवं ओमानंद महाराज के सानिध्य में आज सुबह विधिवत पूजा अर्चना के साथ सात दिवसीय अखंड हरिकीर्त्तन (खड़ी सप्ताह) का शुभारंभ हुआ।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हीरालाल सोलंकी ने बताया कि ओमानंद महाराज, रामदेव गौड़, श्यामसुंदर गौड़, मंजू डागा सहित अनेक भजन मंडलियों ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस आयोजन में विभिन्न भजन मंडलियां, कलाकार, साधु-संत व साधक दिन-रात 24 घंटे अनवरत प्रभु का गुणगान करेंगे।
