पारस शर्मा. जोधपुर
जायंट्स ग्रुप ऑफ जोधपुर ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ओसवाल गौशाला, अरना झरना में गायों को लापसी, सब्जियां, पक्षियों को दाना एवं वृक्षारोपण किया। साथ ही ग्रुप सदस्यों द्वारा 30 हजार की राशि गौशाला में सेवा कार्यों हेतु भेट की गई।
जायंट्स ग्रुप फेडरेशन 9 के प्रभारी देवेन्द्र गेलड़ा के नेतृत्व में अध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल की अध्यक्षता में जायंट्स ग्रुप ऑफ जोधपुर द्वारा झंडारोहण किया गया। फेडरेशन के ऑफिसर ओम जैन एवं सचिव राहुल धारीवाल ने बताया कि जायंट्स ग्रुप ऑफ जोधपुर के तकरीबन 100 सदस्यों ने गौशाला में गणतंत्र दिवस मनाते हुए शहीदों को याद किया ।
यूनिट डायरेक्टर कुसुम जैन, राकेश जलानी, अशोक जौहरी, जसवंत मेहता, लक्ष्मी चंद मेहता, कुलवंत छाजेंङ, महेश मेहता, रमेश सेठिया, महेंद्र सा धारीवाल, संतोष गेलड़ा, विनीता धारीवाल, शीला मेहता, प्रमिला मेहता, प्रतिभा जैन आदि 100 सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान कुसुम ओम जैन की 38 वी शादी की सालगिरह पर 68 किलो का हार पहनाकर घेवर कटिंग किया। आए हुए सभी सदस्यों ने शादी सालगिरह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
