जोधपुर रेल मंडल के जोधपुर और जैसलमेर स्टेशनों पर लगेगी प्रदर्शनी
जोधपुर. 12 अगस्त। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल पर 14 अगस्त को लोगों के संघर्ष एवं बलिदान की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाएगा। इस अवसर पर रेलवे स्टेशनों एवं रेल परिसरों में प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जोधपुर मंडल के जोधपुर व जैसलमेर रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी एवं जोधपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार 14 अगस्त को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर होने वाले विभाजन विभीषिका पर लगने वाली प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन स्वतंत्रता सेनानी के हाथों से करवाया जाएगा। उद्घाटन समारोह में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी होगी। इस अवसर पर स्थानीय परम श्रद्धेय स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिवारजनों को भी आमंत्रित कर जोधपुर रेल मंडल के द्वारा स्वागत सम्मान किया जाएगा।
इसी प्रकार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जारी गतिविधियों में 14 अगस्त को हॉरर पार्टीशन रिमेंबर्स डे का आयोजन के फलस्वरुप एक प्रदर्शनी के साथ ही मंडल के बाड़मेर, गडरा रोड एवं पोकरण स्टेशन पर भी नुक्कड़ नाटक का का मंचन एवं देश की देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की जाएगीI
