दशरथ सोलंकी की पुस्तक कण-कण विचरण का विमोचन
शिव वर्मा. जोधपुर
शिक्षा संस्कारों का निर्माण करती है। उच्च संस्कार व्यक्तित्व का परिमार्जन और श्रेष्ठ संस्कारयुक्त व्यक्तित्व के नागरिक आत्मस्वाभिमानी राष्ट्र का निर्माण करते हैं । उनके बीजारोपण में स्काउट गाइड आंदोलन का बहुत बड़ा योगदान है। एक अच्छा स्काउट सेवा के भाव से मानवीय जीवन को सुंदर और श्रेष्ठ बनाता है। संस्कार और चरित्र निर्माण से संबंधित यह भावपूर्ण विचार बड़ा रामद्वारा के आचार्य हरिराम शास्त्री ने फ़लॉक लीडर, गाइड कैप्टन, रेंजर लीडर बुनियादी प्रशिक्षण शिविर में ग्रैंड कैंपफायर में विट्ठलेशवन चौपासनी प्रशिक्षण स्थल पर जोधपुर और फलोदी जिले की 49 महिला शिक्षकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने इस अवसर पर राजस्थान लेखा सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और जोधपुर जिला स्काउट के उपाध्यक्ष दशरथ सोलंकी द्वारा लिखित पुस्तक कण कण विचरण का विमोचन भी किया। इस अवसर पर स्काउट जिला परिषद जोधपुर के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने नियमित प्रशिक्षणों के माध्यम से स्काउट गतिविधियों को सक्रिय बनाने और राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया । वहीं उपाध्यक्ष चनण सिंह इंदा ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को स्काउट गाइड के माध्यम से विस्तारित करने की पुरजोर अपेक्षा की । इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष विजय किशन फोफलिया, छात्र नेता मोती सिंह, सीओ स्काउट छतर सिंह पीडीयार, सीओ गाइड निशु कुंवर, प्रशिक्षक कांता शर्मा, प्रकाश शर्मा, जेठू कंवर, विमला सिंघवी, विभा शर्मा, मंजू शर्मा, रामविलास सैनी, प्रियंका सोलंकी, किशन गहलोत की उपस्थिति में जिला सचिव डॉ बीएल जाखड़ ने सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को दोनों ही जिले की बालिकाओं की प्रारंभिक पाठशाला और संस्कारों के श्री गणेश के रूप में माना तथा प्रशिक्षणर्थियों से अपेक्षा की। वे इस सघन प्रशिक्षण में सीखी गई समस्त विधाओं और संदेश को नवांकुर बालिकाओं तक पहुंचाएं। संभागी प्रिया चौधरी, मनन शर्मा, गरिमा, चांदनी व रोशनी ने अपनी प्रतिक्रिया में शिविर को व्यक्तित्व निर्माण व स्काउट से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय जानकारी का श्रेष्ठ आयोजन बताया। शिविर के क्वार्टर मास्टर पारस राम पटेल ने इन सात दिनों में संभागियों द्वारा अधिगम विधाओं को परिक्षेत्र में काम में लेने तथा शिक्षा सहगामी क्रियायो को स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से सशक्त करने की आवश्यकता बताई । कार्यक्रम का संचालन सहायक लीडर ट्रेनर कांता शर्मा ने किया।
