Explore

Search

Thursday, April 17, 2025, 5:40 pm

Thursday, April 17, 2025, 5:40 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

काव्य कलश 8 मार्च को, रमेश शर्मा, डॉ. प्रेम तन्मय और डॉ. सुमन बिस्सा गीतों भरी सांझ सजाएंगे

Share This Post

विश्व महिला दिवस पर अनुराधा आर्ट्स और सृजना की विशेष पेशकश 

राखी पुरोहित. जोधपुर 

विश्व महिला दिवस पर अनुराधा आर्ट्स और सृजना की ओर से 8 मार्च को शाम 6 बजे काव्य कलश शृंखला के तहत गीतों भरी सांझ का प्रोग्राम आयोजित होगा। लव-कुश सभागार में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में गीतकार रमेश शर्मा अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे। शर्मा देश के श्रेष्ठ और सुरीले गीतकार हैं, जिनके कारण युवाओं में गीता सृजन का आकर्षण बढ़ा है। संवेदना और सरसता के मनभावन संयोग की समझ बढ़ी है। गीतों की प्रस्तुति की कला विकसित हुई है।

सृजना के सचिव हरीदास व्यास और अनुराधा आर्ट्स की अनुराधा आडवाणी ने बताया कि काव्य कलश कार्यक्रम में डॉ. प्रेम तन्मय भी भागीदारी निभाएंगे। डॉ. तन्मय अब बैंगलुरुवासी जरूर हो गए हैं, पर उनका जोधपुर प्रेम यथावत है और वे कार्यक्रम में विशेष तौर पर शामिल होंगे। इन दिनों डॉ. तन्मय साधो शृंखला के अंतर्गत अप्रतिम रचनाएं लिख रहे हैं। डॉ. सुमन बिस्सा भी जोधपुर की लाडली और सुरीली गीतकार हैं। डॉ. व्यास ने बताया कि डॉ. बिस्सा की रचनाओं में प्रीत और षट ऋतु दर्शन सहज ही हाेते हैं। आप सभी ऐसी सांझ में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। डॉ. व्यास ने शहर के काव्य प्रेमियों को कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]