Explore

Search

Monday, March 24, 2025, 9:33 pm

Monday, March 24, 2025, 9:33 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

लक्ष्मीनारायण रंगा अपनी शब्द साधना से जीवन भर मानवीय चेतना का संदेश देते रहे : स्वामी विमर्शानन्द गिरि

Share This Post

रंगा की स्मृति में आयोजित होने वाले चार दिवसीय समारोह के पोस्टर का लोकार्पण 

राखी पुरोहित. बीकानेर 

देश के ख्यातनाम साहित्यकार, चिंतक एवं शिक्षाविद् लक्ष्मीनारायण रंगा की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले चार दिवसीय समारोह ‘सृजन सौरम-हमारे बाऊजी’ के पोस्टर का पावन लोकार्पण श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर शिवमठ के महंत स्वामी विमर्शानन्दगिरि द्वारा शिवबाड़ी मठ में किया गया।

लोकार्पण के अवसर पर उन्होंने अपना आशीर्वचन देते हुए कहा कि अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है कि कीर्तिशेष रंगा ने अपने हर शब्द से उन भावों को व्यक्त किया जिन भावों को जानने के लिए कण-कण में वो अनहद के रूप में गूंज रहा है, उस अनहद की नाद को, दिव्य साहित्यकार लक्ष्मीनाराण रंगा ने अपनी कलम, भाव एवं शब्दों के माध्यम से, अपने चरित्र के माध्यम के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से अपनी सारी शब्द-साधना से जीवन भर मानवीय चेतना का संदेश देने का सार्थक उपक्रम किया। देश की ऐसी प्रतिभा की स्मृति में आयोजित होने वाला महत्वपूर्ण चार दिवसीय समारोह सर्वथा सार्थक रहेगा।

पोस्टर लोकार्पण के अवसर पर आयोजन की महत्ता बताते हुए वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने कहा कि चार दिवसीय समारोह के प्रथम दिन लक्ष्मीनारायण रंगा की छः पुस्तकों का बालकों द्वारा लोकार्पण होगा, जो पुस्तक संस्कृति को समर्पित है। दूसरे दिन कीर्तिशेष रंगा को श्रृद्धासुमन एवं भावांजलि, तीसरे दिन रक्तदान शिविर एवं अन्तिम दिन रंगकर्म, शिक्षा-शोध एवं साहित्य के क्षेत्र की तीन प्रतिभाओं को द्वितीय राज्य स्तरीय लक्ष्मीनारायण रंगा प्रज्ञा सम्मान अर्पित किया जाएगा। पोस्टर लोकार्पण अवसर के वरिष्ठ शिक्षाविद् राजेश रंगा, साहित्यकार हरीशचन्द्र, संस्कृतिकर्मी घनश्याम साध एवं हरिनारायण आचार्य, भवानी सिंह, आशीष रंगा, अशोक शर्मा, नवनीत व्यास के अलावा कई भक्तगण साक्षी रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment